कक्षा आठवीं
कक्षा कार्य के अंतर्गत अनुच्छेद जीवन का वरदान मन की शक्ति लिखवाया गया। गले का ऋतु अनुच्छेद को थोड़ा स्वयं अपने विचार लिखने के लिए कहां गया।
कक्षा सातवीं
शब्दो का वर्गीकरण उत्पत्ति के आधार पर चारों पॉइंट्स तत्सम तद्भव विदेशी देशज शब्द लिखवाए गए। तत्सम तथा तद्भव की परिभाषा लिखवाई गई। गृह कार्य हेतु तत्सम शब्दों की कार्यपत्रक दी जाएगी।
कक्षा छठी
कक्षा कार्य के अंतर्गत पाठ १ राष्ट्रीय निशान समझाया गया तथा कुछ व्याकरण कार्य के अंतर्गत मुख्य रूप से तत्सम तद्भव शब्दों की चर्चा की गई। गृह कार्य हेतु मोखिक चर्चा करके मित्र को बधाई पत्र लिखने के लिए बोला गया ।
No comments:
Post a Comment