हिंदी सप्ताह
हिंदी गतिविधि- प्रवाहआरेख (फ्लो चार्ट)
अच्छी तरह योजनाबद्ध पाठ को अभ्यास कराने हेतु अर्थात पाठ की भाषा प्रभावपूर्ण स्वभाविक, सहज तथा बोधगम्य हो। आवश्यकतानुसार किसी प्रक्रिया को एक योजनाबद्ध अर्थात r18 मेरा बचपन मेरे शैतानों का प्रवाहचार्ट भिन्न-भिन्न आकारों से दिनांक 19-07-21 को कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों ने प्रभावपूर्ण ढंग से सहजता से प्रस्तुत किया तथा लेखिका लता मंगेशकर का जीवन परिचय लिखित तथा मौखिक रूप से संक्षिप्त रूप से हर्षोल्लास होकर प्रस्तुत किया जोकि सराहनीय है। इस प्रवाह आरेख से छात्रों को अभ्यास प्रश्नों का निर्माण करते समय सतत एवं व्यापक मूल्यांकन पद्धति का पूर्ण ज्ञान प्राप्त होगा ।
No comments:
Post a Comment