Saturday, 17 July 2021

हिंदी कार्य 17-07-21

 कक्षा आठवीं कक्षा कार्य क अंतर्गत पाठ 5 चुनौती की मौखिक रूप से विस्तार से चर्चा करके कुछ पंक्तियों की भावार्थ समझाया गया । व्याख्या लिखने के लिए गृह कार्य हेतु दी गयी।

सातवीं कक्षा कार्य में पाठ 5 बच्चे काम पर जा रहे हैं। वाचन प्रक्रिया करवा कर संक्षेप में पाठ का सार समझा कर भावार्थ समझाया गया। गृह कार्य हेतु व्याख्या लिखने को दी गई।

कक्षा छठी

कक्षा कार्य के अंतर्गत हमने डरना कभी न जाना पाठ का वाचन प्रक्रिया करवाई गई। सुलेख तथा कार्य को पूर्ण करने के लिए बोला गया।

No comments:

Post a Comment