Tuesday, 6 July 2021

हिंदी कार्य 06-07-21

 कक्षा आठवीं

पाठ4 अध  जली धूपबत्ती के प्रश्न उत्तर तथा पाठ की विस्तार से चर्चा की गई। कुछ विद्यार्थियों से वाचन प्रक्रिया करवाई गई। सरदार तथा वाक्य बनाओ कार्य को पूरा करने के लिए बोला गया।

कक्षा सातवीं

पाठ " मित्र हो तो ऐसा" के आधार पर महाभारत की विस्तार से चर्चा करके महाभारत को दिखाया गया। प्रश्न उत्तर समझाएं गए। शब्दार्थ लिखने को दिए गए।

कक्षा छठी

पाठ "अपने पुराने स्कूल को एक श्रद्धांजलि"के आधार पर सच्चा मित्र कौन संकट में कौन काम आता आदि कहानियों आदि से विस्तार से चर्चा करके पाठ की वाचन प्रक्रिया पूरी करवाई गई। शब्दार्थ लिखने को दिए गए।



No comments:

Post a Comment