हिंदी गतिविधि- विशेषण शब्दों की पोटली
छात्रों की रुचि आसपास के जीवन में होती है दूरदर्शन क्रिकेट और लोकप्रिय व्यक्तित्व के सहारे व्याकरण जैसे जटिल विषय को रोचक बनाने का प्रयास किया गया इसलिए इस गतिविधि द्वारा छात्रों को रुचि जगाना और व्याकरण के सिद्धांतों को समझाना इस सुगम पथ हेतु विशेषण शब्दों का अपनाया गया। इसीलिए २३-०७-२१ को छात्रों ने विशेषण शब्दों से खेल- खेल में रुचकर विशेषणों की एक विषय सूची तैयार की जो कि संख्यावाचक विशेषण तथा परिमाण वाचक विशेषण का अंतर समझाना था। इस क्रिया कलाप में हर्ष उल्लास के साथ भाग लेकर बच्चों ने आत्मविश्वास के साथ सराहनीय प्रदर्शन किया। कक्षा छठी के विद्यार्थियों को सरल पद्धति खूब भाई तथा रूचि पूर्वक क्रियाकलाप को रोचक बनाया।
No comments:
Post a Comment