कक्षा आठवीं कक्षा कार्य के अंतर्गत पाठ 3,4 की श्रुतलेखपरीक्षा ,शब्दार्थ , पंचम वर्ण तथा अनुस्वार की कक्षा परीक्षा ली गई। गृह कार्य के अंतर्गत 85 के प्रश्न उत्तर पूरे करने को बोला गया।
कक्षा सातवीं कक्षा कार्य क अंतर्गत मुख्य रूप से प्रश्न उत्तर की चर्चा करके बात वर्ण की शब्द का वर्ण विच्छेद संयुक्ताक्षर ,संयुक्त व्यंजन कुछ पर्यायवाची शब्द लिखवाए गए। गृह कार्य हेतु अपूर्ण कार्य को पूर्ण करना तथा अपठित गद्यांश की कार्यपत्रक दी जाएगी।
कक्षा छठी के कक्षा कार्य के अंतर्गत हिंदी सप्ताह में हिंदी की गतिविधि विशेषण शब्दों की शब्द पोटली संख्या वाचक परिमाणवाचक विशेषण की क्रियाकलाप करवाई गई। गृह कार्य हेतु अपठित गद्यांश का कार्यपत्रक दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment