कक्षा आठवीं
कक्षा कार्य के अंतर्गत वाचन प्रक्रिया अर्थात अतिरिक्त पठन करवाया गया तथा प्रश्नोत्तर मौखिक रूप से पूछे गए। अनुच्छेद पूरा करने के लिए बोला गया है।
कक्षा सातवीं
कक्षा कार्य के अंतर्गत समूह में एक दूसरे को विषय देखकर मौखिक परिचर्चा अर्थात आशुभाषण प्रक्रिया करवाई गई।' हम सब एक समान' विषय पर अनुच्छेद लिखने को दिया गया।
कक्षा छठी
कक्षा कार्य के अंतर्गत निश्चयवाचक, अनिश्चयवाचक तथा संबंधवाचक सर्वनाम की परिभाषा लिखवाई गई। दी गई कार्य पत्रक को पूरा करने के लिए बोला गया।
No comments:
Post a Comment