Saturday 31 July 2021

हिंदी कार्य ३१-०७-२०२१

 कक्षा आठवीं 

कक्षा कार्य के अंतर्गत पाठ पंच परमेश्वर की कहानी का सार संक्षेप में मौखिक रूप से समझाया गया बच्चों से चर्चा की गई तत्पश्चात वाचन प्रक्रिया करवा कर पाठ को विस्तार से समझाया गया। दो प्रश्न उत्तर ग्रह कार हेतु दिए गए।

कक्षा सातवीं

कक्षा कार्य के अंतर्गत पाठ चश्मा की कहानी को समझा कर वाचन प्रक्रिया करवाई गई तथा मौखिक रूप से कुछ चर्चा की गई। वाक्य रचना गृह कार्य हेतु दिए गए।

कक्षा छठी 

कक्षा कार्य के अंतर्गत 87 भारत रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की कहानी को समझा कर वाचन प्रक्रिया करवाई गई। मौखिक रूप से प्रश्न उत्तर की चर्चा की गई। मुख से पहला और दूसरे प्रश्न के उत्तर लिखने के लिए बोला गया।




No comments:

Post a Comment