Saturday 24 July 2021

हिंदीसप्ताह गतिविधियां -Class 7

 हिंदीसप्ताह


हिंदी क्रियाकलाप-हिंदी उद्भव का ज्ञान गोता 

मनुष्य विवेकशील प्राणी है वे अपने मनोभावों को दूसरों पर प्रकट करने और दूसरों के मनोभावों को ग्रहण करने हेतु भाषा का प्रयोग करता है। इसी भाषा की गहराई को नापने हेतु कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों ने दिनांक 22-07-21 को हिंदी उदभव ज्ञान गोता के उद्देश, कवियों का व्यक्तित्व, विभिन्न प्रकार के महान लेखकों का परिचय, कवियों का परिचय, हिंदी भाषा का मानक रूप ,भाषाओं का वर्गीकरण, लेखकों तथा कवियों की रचनाओं आदि को शामिल कर पावर पॉइंट प्रस्तुति की जो कि अत्यधिक महत्वपूर्ण तथा रुचिकर थी। पावर प्वाइंट प्रस्तुति के अंतर्गत भिन्न भिन्न प्रकार के कवियों के व्यक्तित्व, पारिवारिक, सामाजिक प्राकृतिक ,वैज्ञानिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जीवन की झलक दर्शाई गई। इस तरह हिंदी उद्भव उद्देश के ज्ञान गोता में सम्मिलित होकर विद्यार्थियों ने आनंदित होकर ज्ञान अर्जित किया। इससे अपनी राष्ट्रभाषा हिंदी के प्रति श्रद्धा, सृजन तथा उत्साह जागरूक होगा।

Click on the drive link below:

https://drive.google.com/drive/folders/1_bpAaSBCnl2DLgPxHOdOPmDfJipGQf2P?usp=sharing















No comments:

Post a Comment