पाठ 4 धूप बत्ती जली बूझी को विस्तार से समझा कर वाचन प्रक्रिया करवाई गई तथा कुछ कुछ शब्द अर्थ भी लिखवाए गए।
गृह कार्य हेतु सुलेख और अपूर्ण कार्य को पूर्ण करने के लिए बोला गया।
कक्षा सातवीं
पाठ 4 "मित्र हो तो ऐसा "के अंतर्गत महाभारत की कहानी मौखिक रूप से बच्चों से सुनी गई तथा विस्तार से चर्चा की गई।
सुलेख लिखने को दी गई।
कक्षा छठी
अपने पुराने स्कूल को एक श्रद्धांजलि और वाचन प्रक्रिया के साथ समझाया गया। सुलेख लिखने को दी गई।
No comments:
Post a Comment