Thursday, 14 January 2021

हिंदी कार्य

 कक्षा आठवीं 13/1/2021

कक्षा कार्य के अंतर्गत पाठ ईशा तू न गई मेरे मन सेका विस्तार से पाठ परिचय कराते हुए पाठ का सार बताया गया तत्पश्चात व्यक्तिगत रूप से पाठ की वाचन प्रक्रिया करवाई गई।

 गृह कार्य हेतु पिछले सप्ताह दिए गएअनुच्छेद को पूरा करने के लिए बोला गया।

कक्षा सातवीं

कक्षा कार्य के अंतर्गत पाठ गणेशोत्सव के कुछ प्रश्न उत्तर पुनः समझा कर करवाए गए। गृह कार्य हेतु दो प्रश्न उत्तर करने के लिए कहा गया।

कक्षा छठी

कक्षा कार्य के अंतर्गत पाठ कविता यात्रा और यात्री को सर्वप्रथम वीडियो के माध्यम से तत्पश्चात विस्तार से कविता समझाई गई।

गृह कार्य हेतु अनुच्छेद को पूरा करने के लिए दिया गया है।



No comments:

Post a Comment