Tuesday 12 January 2021

हिंदी कक्षा कार्य तथा गृह कार्य

 कक्षा आठवीं

कक्षा कार्य के अंतर्गत पाठ जीवन का सच विस्तार से समझाया गया तत्पश्चात तीन प्रश्न उत्तर सामूहिक तथा व्यक्तिगत रूप में चर्चा करके गृह कार्य हेतु दिए गए।

कक्षा सातवीं

पाठ 19 गणेशोत्सव के कुछ संक्षेप में प्रश्न उत्तर लिखवाए गए तथा भाषा की बात के अंतर्गत शब्द गुण तथा अकर्मक सकर्मक क्रिया करवाई गई।

गृह कार्य हेतु पाठ 19 के विस्तार से दो प्रश्न उत्तर करने के लिए दिए गए।

कक्षा छठी

कक्षा कार्य के अंतर्गत पाठ 18 पंच परमेश्वर के भाषा की बात में नुक्ता वाले शब्द मुहावरे तथा प्रेमचंद द्वारा लिखित  प्रसिद्ध कहानियों के नाम लिखवाए गए।

  

ग्रहकार्य हेतु 

आप अपने मित्र साथ कैसा व्यवहार करेंगे? तथा मित्र से अपने प्रति कैसा व्यवहार करने की अपेक्षा रखेंगे इस विषय पर उनके विचार लिखने के लिए दिए गए।


No comments:

Post a Comment