Thursday 21 January 2021

हिंदी कार्य 21/1/2021

 कक्षा आठवीं

वाक्य भेद के वाक्य लिखवा कर मौखिक रूप से चर्चा की गई। व्यक्तिगत रूप से भेद पूछ कर लिखने को कहा गया ।

गृह कार्य हेतु 

रेलवे स्टेशन पर मिली एक संदिग्ध बैग की सूचना देते हुए पुलिस अधिकारी और एक यात्री के बीच हुई बातचीत को लगभग 60 से 70 शब्दों में संवाद लिखने को दिया गया।

कक्षा सातवीं कक्षा कार्य के अंतर्गत अलंकार के भेद में यमक अलंकार की परिभाषा तथा उदाहरण लिखवाए गए।

गृह कार्य के अंतर्गत 

कर्मवीर कविता से आपको क्या शिक्षा लेनी चाहिए अर्थात आत्मविश्वास और साहस का सफलता पाने में क्या योगदान है । पाठ के आधार पर दो मित्रों की बातचीत (संवाद )लिखिए।

कक्षा छठी

कक्षा कार्य के अंतर्गत  तत्सम तथा तद्भव को विस्तार से समझा कर परिभाषा लिखवाई गई तथा कुछ शब्द भी लिखवाए गए।

गृह कार्य हेतु

7 तत्सम शब्दों के वाक्य बनाने के लिए दिए गए।




No comments:

Post a Comment