कक्षा आठवीं
कक्षा कार्य के अंतर्गत वाक्य के अंग उद्देश्य, विधेय तथा वाक्य के भेद समझाएं गए। कुछ वाक्य रचना करवाई गई।
गृह कार्य वाक्य भेद के कुछ वाक्य अभ्यास हेतु दिए गए।
कक्षा सातवीं
कक्षा कार्य के अंतर्गत सर्वप्रथम अलंकार की परिभाषा मौखिक रूप से विस्तार से समझायी गयी तत्पश्चात अलंकार के भेद अनुप्रास तथा यमक अलंकार की परिभाषा उदाहरण सहित लिखवाई गई।
गृह कार्य हेतु अपूर्ण कार्य को पूर्ण करने के लिए बोला गया।
कक्षा छठी
समय तथा अनुशासन पर अनुच्छेद समझा कर लिखवाया गया और स्वयं कुछ पंक्तियां उनको लिखने को दी गई है।
No comments:
Post a Comment