Saturday, 30 January 2021

हिंदी कार्य 30/01/2021

 कक्षा छठी

कक्षा कार्य के अंतर्गत अभ्यास हेतु पाठ 2 चिट्ठी के अक्षर के जीवन मूल प्रश्न उत्तर करवाए गए । तथा वसंत ऋतु के बारे में विस्तार से मौखिक रूप से चर्चा करके गृह कार्य हेतु लिखने को दिया गया।

कक्षा आठवीं

कक्षा कार्य के अंतर्गत पाठ 18 निर्माण की वाचन प्रक्रिया करवा कर समझाया गया तथा प्रसंग और संदर्भ लिखवा कर व्याख्या गृह कार्य हेतु दी गई।

कक्षा सातवीं

व्याकरण कार्य के  अंतर्गत तत्सम, तद्भव तथा हिंदी शब्द और पद विस्तार से समझाया गया तथा कुछ शब्द लिखवाए गए।

No comments:

Post a Comment