Monday, 12 April 2021

हिंदी कार्य १२/४/२०२१

कक्षा आठवीं कक्षा कार्य के अंतर्गत श्रुतिसमभिन्नार्थक शब्दौ तथा वचन बदलो विस्तार से समझा कर कुछ शब्दों को करवाया गया। गृह कार्य के अंतर्गत कार्य पत्रक दी जाएगी। कक्षा सातवीं कक्षा कार्य के पाठ 1 के अंतर्गत आए विलोम शब्द शब्द परिवार का विस्तार से चर्चा करके विलोम शब्द करवाए गए। गृह कार्य में कुछ विलोम शब्द करने के लिए दिए गए। कक्षा छठी कक्षा कार्य में वर्ण विच्छेद समझाने हेतु स्वर और व्यंजनों का विस्तार से समझाया गया तत्पश्चात वर्ण विच्छेद के कुछ शब्दों को समझाया गया गृह कार्य कार्यपत्रक को पढ़ने तथा अभ्यास करने के लिए बोला गया।

No comments:

Post a Comment