कक्षा आठवीं
कक्षा कार्य के अंतर्गत व्यक्तिगत रूप से कुछ कुछ छात्रों से वाचन प्रक्रिया करवाई गई तथा पाठ को विस्तार से समझाया गया। प्रश्न उत्तर की विस्तार से चर्चा करके 3 प्रश्नोत्तर गृह कार्य हेतु दिए गए।
कक्षा सातवीं
पाठ मेरा बचपन मेरी शैतानियां को विस्तार से समझाया गया तथा वाचन प्रक्रिया करवाई गई। गृह कार्य हेतु पाठ की सुलेख तथा कठिन शब्द दिए गए।
कक्षा छठी
पाठ 2 हेरा फेरी का संक्षेप में सार समझाया गया। कुछ बच्चों से वाचन प्रक्रिया करवाई गई तत्पश्चात शब्दार्थ लिखवाए गए। पाठ की सुलेख ग्रह कार्य हेतु दी गई।
No comments:
Post a Comment