Tuesday, 6 April 2021

हिंदी कार्य ०४/०५/२०२१

कक्षा आठवीं कक्षा कार्य के अंतर्गत पाठ 1 आत्मत्राण सस्वर वाचन प्रक्रिया करवाई गई तत्पश्चात पाठ को समझाया गया। गृह कार्य हेतु कुछ पंक्तियों की व्याख्या लिखने को दी गई। कक्षा सातवीं कक्षा कार के अंतर्गत पाठ आह्वान का कुछ छात्रों से सस्वर वचन प्रक्रिया करवाई गई तत्पश्चात पाठ को विस्तार से समझाया गया अर्थात अर्थ भाव स्पष्टीकरण मौखिक रूप से किया गया। गृह कार्य हेतु भाव स्पष्टीकरण लिखने को लिखित रूप में दिया गया। कक्षा छठी कक्षा कार्य के अंतर्गत सर्वप्रथम हमारे राष्ट्रीय प्रतीकों के बारे में विस्तार से समझा कर जय राष्ट्रीय निशान कविता का वाचन करवाया गया पाठ के अंतर्गत आए विभिन्न शब्दों के अर्थ लिखवाए गए। गृह कार्य के अंतर्गत उन शब्दों के अर्थ लिखने के लिए दिए गए

No comments:

Post a Comment