कक्षा आठवीं
कक्षा कार्य पाठ 2 गोभी का फूल की वाचन प्रक्रिया करवाई गई उसके अंतर्गत आए व्याकरणिक बिंदुओं पर विस्तार से मौखिक चर्चा की गई अर्थात प्रश्न उत्तर पूछे गए।
गृह कार्य हेतु पाठ की सुलेख तथा वाक्य रचना करने के लिए दिए गए।
कक्षा सातवीं
पाठ 2 मेरा बचपन मेरी शैतानियां की वाचन प्रक्रिया करवाई गई। तथा लता मंगेशकर के विषय पर चर्चा की गई।
गृह कार्य हेतु परिश्रम उज्जवल भविष्य का पिता है। पर अनुच्छेद लिखने को दिया गया।
कक्षा छठी
कक्षा कार्य के अंतर्गत व्याकरण कार्य में प्रत्यय की परिभाषा तथा प्रत्यय शब्द लिखवाए गए।
गृह कार्य में प्रत्यय शब्द की कार्यपत्रक करने के लिए दी गई।
No comments:
Post a Comment