Thursday, 5 August 2021

हिंदी कार्य ०५-०८-२१

 कक्षा आठवीं

कक्षा कार्य के अंतर्गत पाठ 7 वक्त की मौखिक चर्चा करके कुछ प्रश्न उत्तर पूछे गए तथा "मुफ्त खोरी नहीं प्रगति के लिए संघर्ष जरूरी'विषय की चर्चा की गई तथा लिखने के लिए बोला गया । 88 दो दिव्यांग विभूतियों का परिचय करवाया गया।

कक्षा सातवीं

कक्षा कार्य के अंतर्गत क्रिया विशेषण की परिभाषा भेद तथा उदाहरण सहित समझाएं गए। अभ्यास हेतु आठ शब्दों के क्रिया विशेषण वाक्य  बनाने हैं।

कक्षा छठी

कक्षा कार्य के अंतर्गत वर्णमाला के पंचम वर्णों को विस्तार से समझाया गया तत्पश्चात कुछ शब्द अनुस्वार तथा पंचम वर्ण के लिखवाए गए। अभ्यास हेतु कुछ शब्द को लिखने के लिए दिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment