Tuesday, 3 August 2021

हिंदी कार्य ०३-०८-२१

 कक्षा आठवीं

कुछ विद्यार्थियों से शेष पाठ की वाचन प्रक्रिया करवाई गई पाठ के अंतर्गत व्याकरणिक बिंदुओं की तथा मुख से प्रश्न उत्तरों की मौखिक चर्चा विस्तार से की गई। लेखनी से दो प्रश्न उत्तर लिखने के लिए दिए गए।

कक्षा सातवीं

पाठ६ 'चश्मा' विस्तार से समझाया गया तथा मुख से प्रश्न उत्तर करवाए गए।

 कक्षा छठी

 भारत रत्न डॉ  राजेंद्र प्रसाद के जीवन पर प्रकाश डाला गया और प्रश्न उत्तर पूछ पूछ कर कुछ प्रश्न उत्तर लिखने को दिए गए।



No comments:

Post a Comment