Monday, 23 August 2021

हिंदी कार्य 23-08-21

कक्षा आठवीं कक्षा कार्य के अंतर्गत संधि विच्छेद की परिभाषा लिखवा कर संधि विच्छेद के कुछ उदाहरणों द्वारा समझाया गया। कक्षा सातवीं पाठ 8 नाट्य रूपांतरण की तरह समझा कर करवाया गया। कक्षा छठी संवाद लेखन लिखवाया गया।

Friday, 13 August 2021

हिंदी कार्य १३-०८-२०२१

 कक्षा आठवीं

पाठ दो दिव्यांग विभूतियों के बात वाक्य की केअंतर्गत क्रिया तथा क्रिया के भेद  करवाए गए।

कक्षासातवीं। 

सामूहिक गतिविधि वाद- विवाद प्रतियोगिता करवाई गई। जिसके अंतर्गत बच्चों द्वारा अलग-अलग विषय एक दूसरे को बताए गए।

कक्षा छठी

कक्षा कार के अंतर्गत अनुच्छेद "पराधीन सपनेहु सुख नाही"को कुछ पंक्तियों के माध्यम से वचन प्रक्रिया करवाई गई तथा उन्हें समझाया गया। तत्पश्चात छात्रों ने भी अनुच्छेद के बारे में अपने अपने विचारों को प्रकट किया।


हिंदी कार्य १२-०८-२०२१

 कक्षा छठी

कक्षा कार्य के अंतर्गत संवाद लेखन कक्षा के प्रत्येक प्रतिभागी से करवाया गया जिसे बच्चों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। अपूर्ण कार्य को पूर्ण करने के लिए बोला गया।

कक्षा सातवीं

 कक्षा कार्य के अंतर्गत पाठ सफलता की त्रिवेणी में पथ का दीपक बनना से क्या अभिप्राय है जीवन मूल्य प्रश्न कराया गया ।

कक्षा आठवीं

882 दिव्यांग नीतियों के अंतर्गत बात वर्ण की मैं संयुक्त व्यंजन ,विलोम शब्द तथा संधि विच्छेद का संक्षिप्त परिचय दिया गया। कुछ- कुछ उदाहरण बताए गए।

Monday, 9 August 2021

हिंदी कार्य ०९-०८-२१

 कक्षा आठवीं

कक्षा कार्य के अंतर्गत पाठ2 दिव्यांग विभूतियों की मौखिक चर्चा करके प्रश्नोत्तर लिखने को दिए गए। अपूर्ण कार्य को पूर्ण करने के लिए बोला गया।

कक्षा सातवीं

पाठ सफलता की त्रिवेणी को पुनरावृति करवाकर प्रश्न/ उत्तर पूछे गए। प्रश्न /उत्तर पूर्ण करने के लिए बोला गया है।

कक्षा छठी

पाठ 8 मुक्ति की वाचन प्रक्रिया करवाई गई। तथा पाठ के अंतर्गत आए सभी प्रकार के प्रश्नों को पूछा गया था समझाया गया।


Thursday, 5 August 2021

हिंदी कार्य ०५-०८-२१

 कक्षा आठवीं

कक्षा कार्य के अंतर्गत पाठ 7 वक्त की मौखिक चर्चा करके कुछ प्रश्न उत्तर पूछे गए तथा "मुफ्त खोरी नहीं प्रगति के लिए संघर्ष जरूरी'विषय की चर्चा की गई तथा लिखने के लिए बोला गया । 88 दो दिव्यांग विभूतियों का परिचय करवाया गया।

कक्षा सातवीं

कक्षा कार्य के अंतर्गत क्रिया विशेषण की परिभाषा भेद तथा उदाहरण सहित समझाएं गए। अभ्यास हेतु आठ शब्दों के क्रिया विशेषण वाक्य  बनाने हैं।

कक्षा छठी

कक्षा कार्य के अंतर्गत वर्णमाला के पंचम वर्णों को विस्तार से समझाया गया तत्पश्चात कुछ शब्द अनुस्वार तथा पंचम वर्ण के लिखवाए गए। अभ्यास हेतु कुछ शब्द को लिखने के लिए दिए गए हैं।

Tuesday, 3 August 2021

हिंदी कार्य ०३-०८-२१

 कक्षा आठवीं

कुछ विद्यार्थियों से शेष पाठ की वाचन प्रक्रिया करवाई गई पाठ के अंतर्गत व्याकरणिक बिंदुओं की तथा मुख से प्रश्न उत्तरों की मौखिक चर्चा विस्तार से की गई। लेखनी से दो प्रश्न उत्तर लिखने के लिए दिए गए।

कक्षा सातवीं

पाठ६ 'चश्मा' विस्तार से समझाया गया तथा मुख से प्रश्न उत्तर करवाए गए।

 कक्षा छठी

 भारत रत्न डॉ  राजेंद्र प्रसाद के जीवन पर प्रकाश डाला गया और प्रश्न उत्तर पूछ पूछ कर कुछ प्रश्न उत्तर लिखने को दिए गए।



Monday, 2 August 2021

हिंदी कार्य ०२/०८/२१

 कक्षा आठवीं 

कक्षा कार्य के अंतर्गत पाठ 6 पंच परमेश्वर की वाचन प्रक्रिया करवा कर दो प्रश्न उत्तर लिखने के लिए दिए गए।

कक्षा सातवीं

पाठ 6 चश्मा कुछ कुछ बच्चों से वाचन प्रक्रिया करवाई गई तथा पाठ का सार समझा कर दो प्रश्न उत्तर की मौखिक चर्चा करके बच्चों से प्रश्न पूछे गए तत्पश्चात लिखने के लिए दिए गए।

कक्षा छठी 

पाठ 7 भारत रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद के  जीवन परिचय पर संक्षेप में चर्चा की गई। कुछ बच्चों से वाचन प्रक्रिया करवाई गई। रफ कॉपी में दो प्रश्न उत्तर लिखने को दिए गए।


Sunday, 1 August 2021

फ्रेंडशिप डे

 क्यों मनाते हैं फ्रेंडशिप डे 

कहा जाता है कि अमेरिकी सरकार ने 1935 में एक आदमी की हत्या कर दी थी। इसके बाद उस आदमी के दोस्त ने भी आत्महत्या कर ली थी। तब से अमेरिकी सरकार ने उस दिन को फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाना शुरू किया। भारत में अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि रविवार को लगभग सबकी छुट्टी होती है, जिस वजह से भारत में रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। 
सालों बाद न जाने क्या समां होगा न जाने कौन दोस्त कहां होगा फिर मिलना हुआ तो मिलेगें यादों में जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में। हैप्पी फ्रेंडशिप डे
दोस्तीं तो सिर्फ इत्तेफ़ाक़ है ये तो दिलों की मुलाकात है दोस्ती नहीं देखती दिन है या रात है ये तो डेरी मिल्क की मिठास.. और पानी पूरी सा तीखा है।
दोस्ती कोई खोज नहीं होती, दोस्ती किसी से हर रोज नहीं होती, अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बिना वजह न समझना, क्योंकि पलकें आखों पर कभी बोझ नहीं होतीं। हैप्पी फ्रेंडशिप डे 

-दोस्त वो होता है जब आप रुकें तो वो आगे बढ़ाए जब आप अकेले हों तो बात करे जब आप कुछ खोज रहे हों तो आपका गाइड बने, और जब आप उदास हों तो आपको हंसाए। हैप्पी फ्रेंडशिप डे",


-आसमान से उतरी है तारों से सजाई है चांद की चांदनी से नहलाई हैं .. ए दोस्त संभाल के रखना यह दोस्ती यही तो हमारी जिंदगी भर की कमाई है मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं"