Tuesday 29 June 2021

हिंदी कार्य २९-०६-२१

 कक्षा आठवीं

कक्षा कार्य के अंतर्गत ड,ड़,ढ ढ़ का शब्दों के आरंभ में , उपसर्ग के बाद, अनुस्वार के बाद ,दूसरी भाषाओं में आए ,तथा शब्द के मध्य अंत में किस प्रकार प्रयोग किए जाते हैं समझाया गया। तत्पश्चात कॉपी में लिखने के लिए दिया गया।

कक्षा सातवीं

कक्षा कार्य के अंतर्गत पाठ 3 के कुछ कुछ प्रश्न उत्तर समझाएं गए। गृह कार्य हेतु कार्य पूर्ण करने के लिए बोला गया।

कक्षा छठी

कक्षा कार्य के अंतर्गत पाठ3 दलनायक की सूझबूझ के आधार पर व्याकरण कॉपी में मूल परख प्रश्न का उत्तर अनुच्छेद के रूप में लिखवाया गया। गृह कार्य हेतु प्रश्नोत्तर पूरे करने के लिए बोला गया।

No comments:

Post a Comment