Tuesday, 15 June 2021

हिंदी कार्य १५-०६-२०२१

 कक्षा आठवीं

कक्षा कार्य के अंतर्गत उपसर्ग तथा प्रत्यय की कार्य प्रत्यय को समझा कर पाठ 3 शांति का सार संक्षेप में समझाया गया तथा वचन प्रक्रिया करवाई गई। वचन प्रक्रिया कराते समय मौखिक रूप से व्याकरण प्रश्नों को पूछा गया। पाठ 3 की सुलेख चित्र सहित लिखने को दी गई।

कक्षा सातवीं

राष्ट्रीय वाचन सप्ताह के अंतर्गत कक्षा में वाचन प्रक्रिया करवाई गई। अपूर्ण कार्य को पूर्ण करने के लिए बोला गया।

कक्षा छठी

राष्ट्रीय वाचन सप्ताह के अंतर्गत वाचन प्रक्रिया  करवाई गई प्रश्नों को पूछा गया तथा कुछ व्याकरणिक बिंदुओं को लिखने के लिए भी बोला गया। गृह कार्य हेतु अपूर्ण कार्य को पूर्ण करने के लिए बोला गया।

No comments:

Post a Comment