Wednesday, 16 June 2021

हिंदी कार्य १६/०६/३०२१

 कक्षा आठवीं 

कक्षा कार्य के अंतर्गत भाषा वाचन प्रक्रिया करवाई गई उसके अंतर्गत आए प्रश्नों को पूछा गया तथा लिखित कार्य भी दिया गया।

कक्षा सातवीं

कक्षा कार्य में नमक का दरोगा पाठ का वाचन प्रक्रिया करवाई गई । कुछ कुछ प्रश्न भी पूछे गए। गृह कार्य हेतु शब्दार्थ तथा वाक्य संरचना करने के लिए दिए गए।

कक्षा छठी

कक्षा कार्य के अंतर्गत पाठ तीन दल नायक की सूझ बूझ का सार बताया गया तथा वाचन प्रक्रिया करवा कर कुछ कुछ प्रश्न पूछे गए। गृह कार्य हेतु सुलेख लिखने को दी गई।





No comments:

Post a Comment