Sunday 25 December 2022

कक्षा छठवीं गतिविधि बूझो तो जाने पहेलियां

बूझो तो जाने पहेलियों का उद्देश्य छात्रों में हिंदी शब्द समूह का विस्तार करना। इसे सभी बचपन से सुनते आ रहे हैं। इसे सुनकर उत्तर खोजने में उत्साहित होते हैं जिससे मस्तिक तेज होता है साथ में मनोरंजन भी।          

किसी व्यक्ति की बुद्धि या समझ की परीक्षा लेने वाले एक प्रकार के प्रश्न, वाक्य अथवा वर्णन को पहेली (Puzzle) कहते हैं जिसमें किसी वस्तु का लक्षण या गुण घुमा फिराकर भ्रामक रूप में प्रस्तुत किया गया हो और उसे बूझने अथवा उस विशेष वस्तु का ना बताने का प्रस्ताव किया गया हो। इसे 'बुझौवल' भी कहा जाता है। पहेली व्यक्ति के चतुरता को चुनौती देने वाले प्रश्न होते है। जिस तरह से गणित के महत्व को नकारा नहीं जा सकता, उसी तरह से पहेलियों को भी नज़रअन्दाज नहीं किया जा सकता। पहेलियां आदि काल से व्यक्तित्व का हिस्सा रहीं हैं और रहेंगी। वे न केवल मनोरंजन करती हैं ।

No comments:

Post a Comment