Thursday, 28 July 2022

व्यक्तिगत गतिविधि लोकोक्तियां कक्षा सातवीं

विभिन्न तरह की गतिविधियों से सोहद्र की भावना विकसित होती है इसी के तहत कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों द्वारा लोकोक्तियों पर आधारित गतिविधि उत्साहित होकर संपन्न की गई।

लोकोक्ति का अर्थ है- लोक प्रसिद्ध उक्ति या कहावत। पूरे वाक्य के रूप में प्रयुक्त होती है। इसके पीछे सैकड़ों लोगों का अनुभव होता है। इनके प्रयोग से भाषा सरस सुंदर बन जाती है। जैसे कि किसी ने कहा है-विभिन्न प्रकार के अनुभव पौराणिक


 ऐतिहासिक व्यक्तियों एवं कथाओं प्राकृतिक नियमों लोक विश्वास आप पर आधारित सारगर्भित सजीव संक्षिप्त लोक प्रचलित ऐसी युक्तियों को लोकोक्ति कहते हैं जिनका प्रयोग बात की पुष्टि या विरोध सीख तथा भविष्य कथन आज के लिए किया जाता है। लोकोक्तियों के माध्यम से छात्रों को ज्ञान प्राप्त होगा या मंडे का हो तो को कहां-कहां पर किस समय प्रयोग कर सकते हैं













No comments:

Post a Comment