Wednesday, 13 July 2022

कक्षा सातवीं सामूहिक गतिविधि

 विज्ञापनऔर हमारा जीवन

आज का मानव जीवन विश्व की दुनिया में पूरी तरह विज्ञापन से घिरा हुआ है इसके सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव स्पष्ट देखें जा सकते हैं जीवन और युवा पीढ़ी पर विशेष प्रभाव पड़ता है। हम विज्ञापन की होड़ में ऐसी दुनिया में जी रहे हैं। जहां घर से निकलने के बाद हमारे आकर्षण के पूरे बंदोबस्त किए जाते हैं सारा विश्व उसकी रोड की ओर भागता हुआ नजर आता है। भिन्न भिन्न प्रकार के माध्यमों से विज्ञापन हम सब के जीवन को प्रभावित करता है। आज हम अगर दूरसंचार को ही ले ले तू समाचार के मध्य में या अन्य कार्यक्रमों के मध्य में विवाह विज्ञापनों का अपना अलग स्थान है जो कि हम सभी को आकर्षित किए बिना नहीं रहता। वशी बोर्ड है होल्डिंग तस्वीर बैनर की शक्ल से पूरा बाजार विज्ञापनों से भरा रहता है।

                                       


























No comments:

Post a Comment