Sunday 19 June 2022

पितृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

 सर्व तीर्थ मयी माता, देव मयो पिता

पिता धर्म: पिता स्वर्ग: को पिता ही परम तप:

पितरि प्रीति मायन्ने प्रीयन्ते सर्व देवता:

फादर्स डे यानी हिंदी में पितृ दिवस हर वर्ष जून माह में मनाया जाता है। यह दिवस अपने पिता की सम्मान में मनाया जाता है यह दिवस अलग-अलग देशों में अलग-अलग दिन मनाया जाता है। पितृ दिवस पिता के सम्मान हेतु व्यापक रूप से मनाया जाने वाला परम पर्व है। इसलिए हर पर्वों की तरह यह पर्व हर्षोल्लास के साथ पिता के प्रति हर बच्चा धन्यवाद करता है।

पितृ दिवस का महत्व

*सभी पिताओं को सम्मानित करने का सुनहरा अवसर सभी को प्राप्त होता है जो इस सम्मान के योग्य हो

*पितृ दिवस यानी यह पर्व समाज में पिताओं के  प्रयासों और योगदान की याद दिलाता है।

*पितृ दिवस दुनिया के प्रत्येक पिता का अपने बच्चे के लिए दिया गया बलिदान, स्नेह, त्याग, कड़ी मेहनत और जिम्मेदारी को दर्शाने का प्रतीक है।

*पितृ दिवस सह बच्चों को अपने पिता के प्रति प्यार और सम्मान के साथ धन्यवाद करने का दिवस होता है।

जैसा कि कहा भी गया है।

हर दुख खुद बच्चों का सह लेते हैं,

अपना सुख खुद बच्चों  को दे देते हैं

खुदा की उस जीवित प्रतिमा को

हम सब पिता कहते हैं।

जिसमें धरती सा धीरज है आसमान सी ऊंचाई है

जिंदगी की सबसे बड़ी यही सच्चाई है।

जीवन को बेहतर बनाने लगाई पिता ने कमाई है

तभी तो समाज में प्रत्येक बच्चे की सुनवाई है।

पिता की बिना जिंदगी वीरान है सफर तन्हा और राह सुनसान है।

वही मेरी जमीन वही आसमान है वही खुदा वही भगवान है।



No comments:

Post a Comment