उपन्यास सम्राट प्रेमचंद का व्यक्तित्व तथा कृतियां
प्रेमचंद जी का जन्म सन 18 80 में बनारस के लमही ग्राम में हुआ था। उनके जीवनकाल में अनेक कठिनाइयां और परेशानियां आई अर्थात इनका बचपन अभावों में बीता। पारिवारिक समस्याओं के कारण किसी भी तरह इन्होंने बीए की परीक्षा पास की। यह अंग्रेजी में एम.ए.करना चाहते थे लेकिन जीवन यापन के लिए नौकरी करनी पड़ी। गांधीजी के असहयोग आंदोलन में सक्रिय होने के कारण सरकारी नौकरी से त्यागपत्र देना पड़ा। उनकी प्रमुख रचनाएं थी j2 सेवा सदन प्रेमाश्रम रंगभूमि ,निर्मला, कायाकल्प, गवन, कर्मभूमि, गोदान, सोजेवतन, मानसरोवर, गुप्तधन, कर्बला, संग्राम, प्रेम की देवी आदि।
No comments:
Post a Comment