Friday, 1 October 2021

हिंदी कार्य 1.10.21

 कक्षा आठवीं

कक्षा कार्य के अंतर्गत सभी पाठों का पाठ का मूल्यांकन का तथा पाठ की जांच कार्य करवाया गया। गृह कार्य के अंतर्गत गांधीजी से संबंधित कार्य को करने के लिए कहा गया।

कक्षा सातवीं कक्षा कार्य के अंतर्गत अर्धवार्षिक परीक्षा  हिंदी के पेपर की चर्चा की गई। पाठ 5, 6, 7, 8 मूल्यांकन हेतु समझाया गया तथा कार्य करने के लिए बोला गया। महात्मा गांधी की कविता तथा सूक्तियां लिखने को दी गई।

कक्षा छठी कक्षा कार्य के अंतर्गत पाठ मुक्ति के तीसरे प्रश्न मुक्ति की सूक्तियां को विस्तार से चर्चा करके समझाया गया। गृह कार्य हेतु सूक्तियां तथा गांधी जी की कविता लिखने को दी गई।

No comments:

Post a Comment