Wednesday 8 September 2021

हिंदी कार्य 08-09-21

कक्षा आठवीं कक्षा कार्य के अंतर्गत मन के हारे हार है मन के जीते जीत अनुच्छेद लिखवाया गया। प्रकार हेतु अनुच्छेद पूरा करने के लिए बोला गया। कक्षा सातवीं कक्षा कार्य के अंतर्गत कविता वाचन परीक्षा ली गई । गृह कार्य -आपका कौन सा ऐसा घनिष्ठ मित्र है, जिसे आप उसके गुणों का उल्लेख अपने छोटे भाई को पत्र द्वारा बताना चाहोगे। जैसे-दयालुता, विनम्रता, आत्मविश्वास, तथा सूझ- बूझ आदि। कक्षा छठी-कक्षा कार्य के अंतर्गत कविता वाचन परीक्षा ली गई। तथा अभ्यास कार्य हेतु क्या धनी होकर आपकी सोच बदलेगी, अर्थात यदि आपके पास धन अधिक है तो उसको किन-किन जन हित कार्यों में लगाना चाहोगे ? श्रुतलेख परीक्षा तथा अनुच्छेद परीक्षा हेतु अभ्यास करना है।

No comments:

Post a Comment