Sunday, 27 December 2020

हिंदी कक्षा कार्य (28-12-2020)

1. कक्षा छठी कक्षा कार्य

पाठ पंच परमेश्वर के अंतर्गत लेखक मुंशी प्रेमचंद का विभिन्न रचनाओं तथा जीवन परिचयसे अवगत कराया गया। पाठ के शब्दार्थ भी लिखवाए गए।

गृह कार्य

 हेतु पंच परमेश्वर कहानी का उद्देश्य क्या था विस्तार से लिखने को दिया गया।

2.कक्षा सातवीं कक्षा कार्य

मुहावरों के लिए वीडियो का प्रदर्शन मुहावरों की चर्चा करके उसके उपरांत बाल लीला और कुंडलियों में कवि परिचय विस्तार से करवाया गया।

गृह कार्य

आठ बाल लीला और कुंडलियों के आधार पर डायरी एंट्री लिखने को दी गई।

3.कक्षा आठवीं कक्षा कार्य

भाषा की बात में प्रश्न प्रत्यय,संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया विशेषण आदि करवाए गए।

ग्रह कार्य

पाठ सोना के जीवन मूल्य दो प्रश्न उत्तर लिखने के लिए दिए गए।







No comments:

Post a Comment