Tuesday, 29 December 2020

हिंदी कक्षा कार्य

 कक्षा छठी कक्षा कार्य

पाठ" पंच परमेश्वर ' के प्रश्न उत्तर करवाए गए तथा दो प्रश्न उत्तर स्वयं करने के लिए गृह कार्य हेतु दिए गए।

कक्षा सातवीं कक्षा कार्य

पाठ " गणेशोत्सव'की वाचन प्रक्रिया व्यक्तिगत रूप से करवाई गई तत्पश्चात प्रश्न उत्तर चर्चा करके गृह कार्य हेतु दिए गए।

कक्षा आठवीं कक्षा कार्य

पाठ "जीवन का सच'की वाचन प्रक्रिया करवाई गई। पाठ को विस्तार से समझाया गया तत्पश्चात दो प्रश्न उत्तर करने के लिए दिए गए।

Monday, 28 December 2020

हिंदी सप्ताह - चरित्र चित्रण जैसे कल्पना चावला , अरुणिमा सिन्हा ,डॉक्टर अब्दुल कलाम आदि

28/ 12/ 2020 को कक्षा छठी के विद्यार्थियों द्वारा अपने श्रम से उज्जवल भविष्य का निर्माण करने वाली महान विभूतियों के बारे में बहुत अच्छे विचार प्रस्तुत किए  जो कि बड़े ही प्रभाव पूर्ण और सराहनीय थे। उनके अनुसार अपने श्रम से उज्जवल भविष्य को बनाने वाले महान विभूतियां वे होते हैं। जिनका समाज में कोई विशेष योगदान होता है जिसने अपने कार्यों द्वारा समाज विश्व के उत्थान तथा विकास में कोई महत्वपूर्ण योगदान दिया होता है। जिनका समाज में अपने कार्यों द्वारा सिर्फ  भारत बल्कि पूरे विश्व को प्रभावित किया होता है। उनके अभूतपूर्व योगदान से उनकी प्रतिभा से संपूर्ण विश्व परिचित हुआ।





















 

Sunday, 27 December 2020

हिंदी कक्षा कार्य (28-12-2020)

1. कक्षा छठी कक्षा कार्य

पाठ पंच परमेश्वर के अंतर्गत लेखक मुंशी प्रेमचंद का विभिन्न रचनाओं तथा जीवन परिचयसे अवगत कराया गया। पाठ के शब्दार्थ भी लिखवाए गए।

गृह कार्य

 हेतु पंच परमेश्वर कहानी का उद्देश्य क्या था विस्तार से लिखने को दिया गया।

2.कक्षा सातवीं कक्षा कार्य

मुहावरों के लिए वीडियो का प्रदर्शन मुहावरों की चर्चा करके उसके उपरांत बाल लीला और कुंडलियों में कवि परिचय विस्तार से करवाया गया।

गृह कार्य

आठ बाल लीला और कुंडलियों के आधार पर डायरी एंट्री लिखने को दी गई।

3.कक्षा आठवीं कक्षा कार्य

भाषा की बात में प्रश्न प्रत्यय,संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया विशेषण आदि करवाए गए।

ग्रह कार्य

पाठ सोना के जीवन मूल्य दो प्रश्न उत्तर लिखने के लिए दिए गए।







Saturday, 26 December 2020

CHRISTMAS CELEBRATION!

 MERRY CHRISTMAS !

December 25 is celebrated as Christmas to commemorate the birth of Jesus Christ. According to the New Testament, Jesus was born in Bethlehem to Joseph and Mary. The month and date of his birth are not known, but by the early-to-mid-fourth century, the Western Christian Church had placed Christmas on December 25.
Christmas is celebrated to remember the birth of Jesus Christ, who Christians believe is the Son of God. The name 'Christmas' comes from the Mass of Christ (or Jesus). A Mass service (which is sometimes called Communion or Eucharist) is where Christians remember that Jesus died for us and then came back to life.

Class VI, Cambridge International, DAVPS, Pushpanjali Enclave celebrated Christmas on 24th December,2020 virtually. The celebrations started with Christmas Carols, Sharing Poem and Story on Christmas followed by a fun quiz on Christmas celebrations. The children also created flameless recipes to celebrate this occasion with their friends, teachers and family members. Also, the children prepared Christmas greeting cards on Adobe Spark.


























Thursday, 24 December 2020

Hindi Work - 24.12.2020

Class - VI 

श्रुतलेख परीक्षा व वचन प्रक्रिया करवाई गई।  
गृहकार्य हेतु - वाक्य रचना दी गई।  

Class - VII 

श्रुतलेख परीक्षा व वचन प्रक्रिया करवाई गई।  
गृहकार्य हेतु - वाक्य रचना दी गई।  

Friday, 11 December 2020

गतिविधि

 गतिविधि

भारतवर्ष के परिश्रमी अन्नदाता कृषक

किसान ज्ञानी मानवता का मसीहा, धरती का अवतारी जिसका  ऋणी सारा विश्व है।  संपूर्ण विश्व नर के रूप में नारायण मानकर शत-शत नमन करता है। वह संत सन्यासी और गुरु के समानी आराध्य और उपास्य है।