Sunday, 14 May 2023

Happy Mother's Day



 मां की ममता का कोई मोल नहीं

मां के प्यार को कौन भुलाये

मां की ही लॉरी हमें रातों को सुलाए

Happy Mothers Day

देवों ने भी सर झुकाया मां को किया प्रणाम है

मां से उत्तम कोई शब्द नहीं मां स्वयं में महान है..!!

मैंने अपने छोटे मुख से कैसे करूं तेरा गुड़गांव

मां तेरी ममता के आगे फीका सा लगता है भगवान

मांग लूँ यह मन्नत की फिर यही “जहाँ” मिले

फिर वही गोद फिर वही माँ मिले

हालातों के आगे जब साथ ना जुबा होती है

पहचान लेती है ख़ामोशी में हर दर्द वह सिर्फ मां होती है

कौन कहता है कि मुझे जन्नत नहीं मिली,

जरा सर तो रख कर देखो अपनी मां की गोद में।

No comments:

Post a Comment