जय राष्ट्रीय निशान हम अपने देश की राष्ट्रीय पक्षी पशु, फल, फूल, पेड़, नारा, खेल, आदि के विषय में तो जानते ही हैं किंतु हम जिसे अत्यंत आन बान शान से धारण करते हैं, वह है-हमारा राष्ट्रध्वज इस देश के मेरुदंड को थाम कर हमारी कुछ कामनाए होती है ।वैसे तो हम जानते ही हैं राष्ट्रीय चिन्ह एक प्रतीक या मुहर है जिसे किसी राष्ट्र या बहु-राष्ट्रीय राज्य द्वारा अपने प्रतीक के रूप में उपयोग के लिए आरक्षित किया जाता है। इस चिन्ह का प्रयोग सरकारी कागजों ,दस्तावेजों, अभिलेखों, प्रपत्रों , मुद्रा आदि पर किया जाता है। विद्यार्थी जय राष्ट्रीय निशान से देशभक्ति की प्रेरणा, भारतीय होने पर गर्व , तिरंगें को सलामी जैसे गुणों का ज्ञान अर्जित कर पाएंगे
No comments:
Post a Comment