कक्षा आठवीं
कक्षा कार्य के अंतर्गत 'पाठ 12 वह चिड़िया एक अलार्म घड़ी थी'को पुनः समझा कर लेखनी के प्रश्नोत्तर समझाएं गए ग्रह कार्य हेतु प्रश्न उत्तर लिखने को दिए गए।
कक्षा सातवीं कक्षा कार्य के अंतर्गत पाठ पुत्र के नाम पत्र कहानी को संक्षेप में चर्चा करके समझाया गया पत्रों का महत्व बताया गया। पाठ के आधार पर जीवन उपयोगी कुछ महत्वपूर्ण वाक्य को विस्तार से समझाया गया।
कक्षा छठी कक्षा कार्य के अंतर्गत पाठ 12 बगुला की वाचन प्रक्रिया करवाई गई ।बीच-बीच में आए व्याकरण संबंधित कई प्रश्नों की मौखिक चर्चा की गई। दूसरे कालांश पर प्रश्न उत्तर करवाए गए।
No comments:
Post a Comment