Thursday, 4 February 2021

हिंदी कार्य 4/02/2021

 कक्षा आठवीं

कक्षा कार्य के अंतर्गत पाठ जीवन का सच के प्रश्न उत्तर करवाए गए तथा वैकल्पिक प्रश्नों को मौखिक रूप से पूछा गया।

गृह कार्य हेतु संवाद लेखन पाठ "जीवन का सच' के आधार पर लिखने को दिए गए।

कक्षा सातवीं

कक्षा कार्य के अंतर्गत समुच्चयबोधक शब्द तथा क्रिया के भेद करवाए गए। गृह कार्य हेतु पत्र लेखन को पूर्ण करने के लिए पुनः बोला गया।

कक्षा छठी

कक्षा कार्य के अंतर्गत तत्सम तथा तद्भव शब्द करवाए गए तत्पश्चात 7 वाक्य बनाने के लिए गृह कार्य हेतु दिए गए।




No comments:

Post a Comment