Thursday, 27 July 2023

Visit to National Police Memorial

















 The National Police Memorial in India commemorates the 34,844 police personnel from all of the central and state police forces in India who have died in the line of duty since the nation's Independence in 1947.[1] Located in New Delhi's Chanakyapuri area, the 6.12 acres (2.48 hectares) memorial consists of a 30-foot (9.1-metre) tall and 238-tonne (234-long-ton; 262-short-ton) heavy black granite central sculpture, a museum and a 'Wall of Valour' bearing the names of all 34,844 police personnel who have died in the line of duty.The underground museum is the first police museum of its kind in India, and showcases over 2000 years of policing in the region, since the time of Kautilya's system of law and order in 310 BCE

Tuesday, 4 July 2023

गुरु पूर्णिमा

 गुरुपूर्णिमा

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शुभकामनाएं

यह पावन अवसर हमें अपने गुरुजनों के प्रति आदर और सम्मान का भाव प्रकट करने की प्रेरणा देता है गुरु जन जीवन से अज्ञानता का अंधकार दूर कर हमें श्रेष्ठ नागरिक बनाने का मार्ग प्रशस्त करते हैं। एक शब्द समाज के निर्माण में गुरु जनो की बड़ी भूमिका होती है।

गुरु पूर्णिमा उन सभी आध्यात्मिक और अकादमिक गुरुजनों को समर्पित परंपरा है जिन्होंने कर्म योग आधारित व्यक्तित्व विकास और प्रबंध करने बहुत कम अथवा बिना किसी मौद्रिक खर्च के अपनी बुद्धिमत्ता को साझा करने के लिए तैयार हों। इसको भारत नेपाल भूटान में हिंदू जैन बौद्ध धर्म के अनुयायी उत्सव के रूप में हर्षोल्लास होकर आदर सम्मान देते हैं।