Thursday, 5 January 2023

Happy new year

सुनहरे सपनों की झंकार, लाया है नववर्ष

खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष

आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष

महकी हुई बहारों की ख़ुशबू लाया है नववर्ष

अपने साथ नयेपन का तूफान लाया है नववर्ष

स्नेह और आत्मीयता से आया है नववर्ष

सबके दिलों पर छाया है नववर्ष

आपको मुबारक हो दिल की गराईयों से नववर्ष।




नए साल में नई पहल हो,

कठिन जिंदगी और सरल हो,

जो चलता है वक्त देख कर,

आगे जा कर वही सफल ही,

नए वर्ष का उगता सूरज,

सबके लिए सुनहरा पल हो,

समय हमारा सदा साथ दे,

आगे कुछ ऐसी हलचल हो,

अनसुलझी रह गई जो पहेली,

उसका भी अब हल हो,

नए साल में नई पहल हो,

कठिन जिंदगी और सरल हो